Search

चाकुलिया : आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविका और सहायिकाओं ने निकाली रैली

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड की सेविका और सहायिकाओं ने शुक्रवार को डाक बंगला परिसर से रैली निकाली. यह रैली मुख्य पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची और प्रदर्शन किया गया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बकाया मानदेय एवं पोषाहार की राशि का अविलंब भुगतान करने, आंगनबाड़ी केद्रों में चावल उपलब्ध कराने, रसोई गैस सिलेंडर भरने की राशि और सभी केंद्रों को सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : आरवीएस">https://lagatar.in/rvs-college-jamshedpur-mechanical-engineering-team-winner-in-bureau-of-indian-standards-quiz/">आरवीएस

कॉलेज जमशेदपुर : भारतीय मानक ब्यूरो के क्विज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम विजेता
ऑनलाइन कार्य संपादन करने हेतु मोबाइल रिचार्ज की राशि भुगतान करने, सीबीई की राशि भुगतान करने, सेवानिवृत्ति का लाभ देने, सभी सेविकाओं को साइकिल की राशि का भुगतान करने और मार्च 2011 और मार्च 2012 की पोषाहार राशि का भुगतान करने की मांगें शामिल हैं. मांग पत्र की प्रतिलिपि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपी गई है. इस रैली में पुष्पा महतो, भानुमति महतो, भारती महतो, अर्चना दास, नमिता मल्लिक, रोमा मल्लिक, जोयिता महतो, बिना पाणी मल्लिक, मोनि टुडू, हीरा मनी टुडू, नीली मनी सीट, मधुमिता गिरि, रेवती रानी मुंडा, कुंडी मांडी, पंचवटी टुडू,जोबा टुडू समेत अनेक सेविका और सहायिकाएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp