: नम आंखों से विदा हुई शारदामणि की छात्रा, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
चाकुलिया : मुख्य नहर के किनारे मुर्गा का पंख फेंक रहे हैं दुकानदार, राहगीरों को हो रही है परेशानी
Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता मिशन एक मजाक बन कर रह गया है. स्थिति तो यह है कि पोल्ट्री मुर्गा बेचने वाले दुकानदार हवाई पट्टी से सटे स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य नहर की बांयी ओर नहर के पास सड़क के किनारे मुर्गा का पंख फेंक रहे हैं. नहर पर बनी पुलिया के पास मुर्गा के पंख का अंबार लगा हुआ है. इससे दुर्गंध फैल रही है और राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि इस सड़क पर सुबह और शाम दर्जनों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं. वहीं नहर के पानी में अनेकों लोग स्नान भी करते हैं. इसी स्थल पर दुकानदारों ने मुर्गा के पंखों का अंबार लगा रखा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shardamanis-student-left-with-moist-eyes-cremated-at-swarnarekha-burning-ghat/">जमशेदपुर
: नम आंखों से विदा हुई शारदामणि की छात्रा, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
: नम आंखों से विदा हुई शारदामणि की छात्रा, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Comment