Search

चाकुलिया: श्याम वाटिका में श्याम महोत्सव, झूम उठे श्रोता

Ghatshila: चाकुलिया की स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका में श्याम युवा सत्संग कमेटी के तत्वावधान में 28 मार्च की देर शाम आयोजित श्याम महोत्सव में कलाकारों ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि देर रात तक सैकड़ों पुरुष और महिला श्रोता झूमते रहे. राजस्थानी कला और संस्कृति झलक पड़ी. भव्य तरीके से सजे श्याम बाबा के दरबार में भक्ति की बयार खूब बही और भोर चार बजे तक श्रोता इसमें गोता लगाते रहे. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-crowd-of-devotees-gathered-overnight-in-harinam-sankirtana-in-lava-and-macha-village/">पटमदा

: लावा और माचा गांव में हरिनाम संकीर्तन में रातभर उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़

एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत

[caption id="attachment_277098" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/29mjsr1a.jpg"

alt="" width="600" height="396" /> शीश के दानी का भव्य श्रृंगार.[/caption] इस कार्यक्रम में शीश के दानी की झांकी, छप्पन भोग और अखंड ज्योति आकर्षण के प्रमुख केंद्र बिंदु रहे. चाकुलिया के भजन गायक अमित शर्मा, कोलकाता के विवेक शर्मा, जयपुर के आयुष सोमानी और रामगढ़ की श्वेता अग्रवाल ने अपने भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया. भजनों की शुरुआत अमित शर्मा ने गणेश वंदना "म्हारो प्यारा रे गजानंद आइजा" से की. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया.

‘...चरणों में तेरे अरदास लाई हूं’ पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया

विवेक शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन `थाली भर कर लायो  रे खिचड़ो" श्रोता खूब झूमे. आयुष कुमार ने `हो रहो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिड़काव" गाकर श्रोताओं को खूब रिझाया. श्वेता कुमारी द्वारा प्रस्तुत भजन "श्याम बाबा श्याम, बाबा तेरे द्वार आई हूं, चरणों में तेरे अरदास लाई हूं" पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया.

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_277102" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/29mjsr1b.jpg"

alt="" width="600" height="193" /> कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष और महिलाएं.[/caption] इस अवसर पर भरत कुमार झुनझुनवाला, गणेश प्रसाद रुंगटा, शंकरलाल रूंगटा, दीपक कुमार झुनझुनवाला, विनीत कुमार रुंगटा, सुभाष लोधा, संजय कुमार लोधा, राजकुमार अग्रवाल, विशाल कुमार लोधा, परमेश्वर रुंगटा, विनय कुमार रुंगटा, आनंद सेकसरिया, आलोक लोधा, पंकज अग्रवाल, आनंद शर्मा, उमंग शर्मा, नीरज केड़िया, अमित कुमार भारतीय, कन्हैया सहल, बिट्ठल शर्मा, नटू शर्मा समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़">https://lagatar.in/central-employees-rules-apply-to-chandigarh-employees-aam-aadmi-party-furious-at-amit-shah/">चंडीगढ़

के कर्मचारियों पर केंद्रीय कर्मचारियों के नियम लागू,आम आदमी पार्टी अमित शाह पर भड़की
[wpdiscuz-feedback id="75o4uv8a91" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp