Chakulia : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम राधा रानी का सिंघारा (हरियाली तीज) कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मंदिर कमेटी के सदस्य और मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य गण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे. भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर पुष्पा रुंगटा,राजश्री रुंगटा,सरोज रुंगटा,बबीता रुंगटा, नीता झुनझुनवाला,ममता लोधा,सुमन लोधा, चिंकी अग्रवाल, उमा लोधा समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थीं. विदित हो कि इस मंदिर में आगामी 12 अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाएगा. 20 अगस्त को नंदोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/if-the-central-government-gives-dues-then-ganga-yamuna-will-flow-in-jharkhand-jagarnath-mahato/">केंद्र
सरकार बकाया राशि दे तो झारखंड में विकास की गंगा-यमुना बहेगी : जगरनाथ महतो [wpse_comments_template]
चाकुलिया : सत्यनारायण मंदिर में सिंघारा कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment