: कांग्रेसियों ने मदर टेरेसा को जयंती पर किया याद
रविवार को खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल
[caption id="attachment_740634" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मैच देखने के लिए मचान पर बैठे दर्शक.[/caption] एसएनएम सुपर किंग बहरागोड़ा ने पेनाल्टी शूट आउट में सिंह ब्रदर्स एफसी को हराया. प्रतियोगिता का फाइनल 27 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा. यहां फुटबॉल का क्रेज ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैदान से लेकर आसपास के पेड़ों पर बने मचानों पर दर्शन भरे हुए हैं. प्रत्येक गोल पर चीयर गर्ल्स के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2.70 लाख रुपये और ट्रॉफी, उप विजेता को दो लाख और ट्रॉफी, तृतीय स्थान वाली टीम को 80 हजार और चतुर्थ स्थान की टीम को 80 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य कई पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-solar-water-tower-bad-for-two-years-villagers-upset/">चाईबासा
: दो वर्ष से सोलर जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान
पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे मंत्री चंपई सोरेन
[caption id="attachment_740635" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मैच के दौरान नृत्य करती चीयर लिडर.[/caption] क्लब के अध्यक्ष बासेत बास्के, सचिन रामधन सोरेन और सदस्य चंपई सोरेन पालुराम हेंब्रम, सिद्धो हेंब्रम, कालीचरण मुर्मू, नंदलाल टुडू, लादुम बास्के, लंबुराम हांसदा, गालू सोरेन समेत अन्य सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन होंगे. विशिष्ट अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार और बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती होंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment