: टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों में सड़ रहे हैं लाखों के वाहन [caption id="attachment_408818" align="aligncenter" width="548"]
alt="" width="548" height="365" /> नवनिर्मित ठोस अपशिष्ट प्लांट[/caption]
सीओ ने दिया जांच का आश्वासन
जानकारी के मुताबिक ठोस अपशिष्ट प्लांट के लिए 2 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है. कंपनी द्वारा उक्त जमीन की चाहरदीवारी भी की गई है. उक्त जमीन पर ही कचरों को रखना है और मैनेजमेंट करना है. इस प्लांट का प्रोसेसिंग क्षमता 25 टीपीडी है. प्लांट की कंपोस्ट क्षमता 2.5 टीपीडी है. वहीं प्रतिदिन 7000 ईंट बनाने की क्षमता है. परंतु प्लांट तो बंद पड़ा है और दूसरी ओर नगर पंचायत क्षेत्र के कचरों को प्लांट से सटी पेड़ पौधों से भरी जमीन पर फेंका जा रहा है. इसके कारण वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है और आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल रही है. इससे पेड़-पौधों को भी नुकसान हो रहा है. इस मामले पर अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने कहा कि यह गंभीर विषय है. इसकी जांच की जाएगी. इस मसले पर नगर पंचायत के पदाधिकारियों से बात की जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-bikes-collide-in-telco-one-dead/">जमशेदपुर: टेल्को में दो बाइक में टक्कर, एक की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment