Chakulia (Dharish Chandra Singh) : हर घर तिरंगा अभियान के तहत चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर से तिरंगा यात्रा ने निकाली. कॉलेज परिसर से निकली यात्रा मुख्य सड़क से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची और यहां से वापस कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में संजीत राउत, पीजुश पात्र, शुक्ला मोहंती, मनोज बेरा, नृमेंद्र महतो, सुब्रत पाणिग्रही, अभिषेक कालिंदी, दीपक नायक समेत संस्थान के विद्यार्थी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : नक्सलियों के गढ़ थोलकोबाद में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा
Leave a Reply