Search

चाकुलिया: पश्चिम बंगाल में मौसी के घर गया बागडीहा का सुबोध बेसरा लापता

Ghatshila: चाकुलिया थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के बागडीहा गांव का सुबोध बेसरा का पिछले कई दिनों से पता नहीं चल रहा है.  वह पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल के हिजिली में मौसी के घर साइकिल से गया था. सुबोध बेसरा को बुधवार को अपने घर लौटना था. वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पूछताछ और खोजबीन शुरू कर दी. पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र के हिजिली जंगल में सुबोध बेसरा की साइकिल, मोबाइल और पैंट पाए जाने की सूचना पर परिवार के लोग जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा के साथ हिजिली जंगल पहुंचे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-srk-kamlesh-honored-dr-manish-dudhiya-on-world-health-day/">जमशेदपुर

: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसआरके कमलेश ने किया डॉ. मनीष दूधिया को सम्मानित

जिला परिषद सदस्य की सूचना पर पहुंची जामबनी थाना की पुलिस

[caption id="attachment_284308" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/07ajsr2-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> सुबोध बेसरा की फाइल तस्वीर.[/caption] हिजिली जंगल पहुंच कर ग्रामीणों ने सुबोध बेसरा की काफी तलाश की. परंतु कुछ पता नहीं चला. जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने जामबनी थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर जामबनी थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक अब तक सुबोध बेसरा का कोई सुराग नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tweeted-to-dc-started-in-24-hours-construction-of-a-culvert-by-correcting-the-flow-of-dirty-water-in-devanbagan/">जमशेदपुर:

डीसी को ट्वीट किया तो 24 घंटे में शुरू हुआ देवनबगान में गंदे पानी का बहाव ठीक कर पुलिया का निर्माण
[wpdiscuz-feedback id="2yp2umsk70" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp