: आईसीएसई 12वीं में लोयोला स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
हर पंचायत में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती ने कहा कि विद्यार्थियों में मेहनत, परिश्रम और सहनशीलता होनी चाहिए. शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं तो विद्यार्थी भविष्य हैं. हमारी संस्कृति अनमोल है. हम वैदिक युग से ही महिलाओं को सम्मान करते आ रहे हैं और आज सरकार भी महिलाओं के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. हर स्थान पर बेहतर प्रदर्शन कर महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं. गांव़ में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तरासने की. हर पंचायत में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए.ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा
विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मुखिया द्वारा समारोह आयोजित कर पुरस्कृत करना सराहनीय कार्य है. ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. पंचायत में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने के प्रयास में यह कार्यक्रम आने वाले समय में क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करें और अपने अभिभावकों के बताए मार्ग पर चलें तभी सफल होंगे. मौके पर मुखिया आलोवती बास्के ने कहा कि उनकी यह सोच है कि पंचायत में शिक्षा को और बेहतर बनाया जाए. विद्यार्थी सम्मानित होंगे तो विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगेगी.यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_368094" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> समारोह में उपस्थित जनसमुदाय.[/caption] समारोह को पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर शिक्षक लखिन्द्र मुंडा,जयंत महतो, विनय दास, दीपाली महतो, विजय महतो, दिलीप महतो, छोटू महतो, विनय महतो, राजु मुंडा, राम बास्के, उप मुखिया ममता नायेक, वार्ड सदस्य अहिल्या मुंडा, खगेश्वर महतो, पुतुल सबर, अंबिका महतो समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-icse-12th-also-dominated-by-the-daughters-of-the-city/">जमशेदपुर
: आईसीएसई 12वीं में भी शहर की बेटियों का दबदबा कायम [wpse_comments_template]

Leave a Comment