Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के आंधारिया गांव में मंगलवार को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए तारापदो सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 40 जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर ट्रस्ट की सदस्य डॉ. श्रद्धा षाड़ंगी ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब और असहाय लोग गर्म वस्त्र के अभाव में परेशान हैं. ऐसे लोगों को ट्रस्ट द्वारा कंबल उपलब्ध कराकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. मौके पर पुर्णेन्दु पात्र, मोहन सोरेन, पंसस दासो हेम्ब्रम, विद्युत महतो समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका
के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना [wpse_comments_template]
चाकुलिया : तारापदो सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा

Leave a Comment