Search

चाकुलिया : कक्षा सात तक की परीक्षा की तिथि बदलने को लेकर आंदोलन की तैयारी में शिक्षक

Ghatshila : शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान से शिक्षक खासे नाराज हैं. गर्मी छुट्टी के बाद छह जून को स्कूल खुलेंगे और छह जून से ही कक्षा सात तक की परीक्षा की तिथि की घोषणा शिक्षा विभाग ने कर दी है. इस कारण शिक्षक नाराज हैं और तिथि बदलने को लेकर आंदोलन की तैयारी में हैं. वहीं, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने कहा कि अवकाश काल में स्कूल अव्यवस्थित रहते हैं. साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान स्कूलों में मतदान केंद्र भी बनाए गए थे और इस कारण भी स्कूल अव्यवस्थित है. गर्मी छुट्टी के बाद छह जून से स्कूल खुलेंगे और छह जून से ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में शिक्षकों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि विभाग परीक्षा की तिथि बढ़ाए ताकि स्कूलों को व्यवस्थित करने का समय मिल सके. यदि विभाग द्वारा परीक्षा की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. संघ के बैनर तले राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-50-wild-elephants-roaming-in-many-groups-panic-among-villagers/">चाकुलिया

: कई दलों में बंट कर घूम रहे हैं 50 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp