Chakulia: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शिल्पी महल टीचर्स कॉलोनी में 35 किलो का मद्रासी जुड़वां ओल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सेवानिवृत्त शिक्षक शरत चंद्र डे के बगीचे से खुदाई में 35 किलो का जुड़वां ओल निकला. इस ओल को देखने के लिए पड़ोसी भी उनके घर उत्सुकता से पहुंचने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील ने पुलिस की मदद से भिलाई पहाड़ी से चोरी का टीएमटी सरिया किया जब्त, एक गिरफ्तार
किचन गार्डन के शौकीन हैं शरत चंद्र
सेवानिवृत्त शिक्षक श्री डे ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने किचन गार्डन में मद्रासी ओल का एक टुकड़ा लगाया था, जिसको शनिवार को खुदाई कर निकाला गया. श्री डे व उनका परिवार किचन गार्डन का बहुत शौकीन है. घर से निकलने वाले बेकार पानी का प्रयोग सब्जी एवं फूलों की खेती में करते हैं. वे वर्ष भर विभिन्न तरह की सब्जियां एवं फूल उगाते रहते हैं.
[wpse_comments_template]