Search

चाकुलिया : पिकनिक को लेकर हवाई पट्टी रही गुलजार

Chakulia : चाकुलिया की हवाई पट्टी नववर्ष के अवसर पर रविवार को गुलजार रही. पिकनिक मनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी. शाम तक लोग पिकनिक मनाने में मस्त रहे. हवाई पट्टी पर विभिन्न प्रकार की चाट, खिलौने और खाने के सामानों की दुकानें सजी थीं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किए गए थे. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/canopy-a-herd-of-wild-elephants-created-havoc-the-villagers-were-scared/">चंदवा

: जंगली हाथियों का झुंड मचाता रहा उत्पात, सहमे रहे ग्रामीण
हजारों लोगों ने शाम तक पिकनिक का लुफ्त उठाया.बच्चों ने खूब मस्ती की. वहीं युवाओं ने भी खूब मस्ती की. जानकारी हो कि इस प्रखंड में पिकनिक स्थलों का अभाव है. इसलिए नव वर्ष के दिन लोग हवाई पट्टी पर ही पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp