: उत्पाद विभाग का मर्चागोड़ा-लोवाडीह में छापा, छह शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त [caption id="attachment_415664" align="aligncenter" width="539"]
alt="" width="539" height="359" /> विद्यालय भवन के पास मौजूद मुखिया व अन्य[/caption]
पंचायत प्रतिनिधियों ने की जल्द भवन निर्माण की मांग
इस संबंध में पंचायत की मुखिया दमयंती मुर्मू ने कहा कि विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण शिक्षकों की परेशानी और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने पंचायत भवन में कक्षा संचालित करने की अनुमति दी है. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण विगत 6-7 माह से विद्यालय पंचायत भवन में संचालित है. इससे बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ पंचायत संचालन में भी परेशानी हो रही है. मुखिया ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द भवन का निर्माण किया जाए. मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि सपन महतो, वार्ड सदस्य बरेन महतो, सुनील कुमार महतो, परितोष महतो, दिलीप महतो, संजय कालिंदी, गौउर महतो, डेवीड महतो समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-school-van-overturns-due-to-stumbling-of-car-in-telco-children-have-minor-injuries/">जमशेदपुर: टेल्को में कार की ठोकर से स्कूल वैन पलटा, बच्चों को आयी है हल्की चोट [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment