alt="" width="225" height="300" /> Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत स्थित तुलसीबनी का शिवराम आश्रम आस्था का केंद्र है. आश्रम में मां दुर्गा के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है. मंदिर में मां दुर्गा की संगमरमर से निर्मित अष्टभुजा की प्रतिमा भी स्थापित हो गई है. मंदिर और मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सात अक्टूबर को होगी. आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी ने बताया कि मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक और शास्त्र सम्मत तरीके से की जाएगी. कमेटी के अध्यक्ष श्याम चरण ब्रह्मचारी, सचिव कैलाश बेरा, उपाध्यक्ष संजय कुमार महतो, सह सचिव आनंद मोहन महतो समेत कमेटी के अन्य लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा
तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI विदित हो कि एक पहाड़ी पर स्थित शिवराम आश्रम आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. पिछले 15 वर्षों में इस केंद्र का विकास जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है. पहाड़ी वृक्षों से हरी-भरी हो गई है. यहां पर बागवानी भी होती है और गोपालन भी हो रहा है. यहां पर 1975 से दुर्गा पूजा भी आयोजित होती की जाती है. इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की तैयारियां हो रही हैं. आश्रम परिसर में मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मां दुर्गा की पूजा और शारदा उत्सव का आयोजन होगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment