Search

चाकुलिया : रफ्तार पकड़ रहा है बेंद पंचायत के मुखिया का नशा मुक्ति अभियान

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के मुखिया राधानाथ मुर्मू का पंचायत को नशा से मुक्त करने का अभियान रफ्तार पकड़ रहा है. इसके तहत मुखिया गांव में बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और नशा से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं. इस अभियान को खासकर महिलाएं भारी समर्थन दे रही हैं. बुधवार की शाम आडांगरा गांव में को मुखिया राधा नाथ मुर्मू ने नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. मुखिया ने कहा कि गांव के ग्रामीण जागरूक हों और शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाएं. गांव में देसी विदेसी शराब की बिक्री होने नहीं दें. अन्य नशीले पदार्थों को भी बेचने नहीं दें. मुखिया ने कहा कि शराब से घर और परिवार बर्बाद हो रहे हैं. परिवार में कलह बढ़ रहा है. बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-immersion-procession-was-taken-out-from-the-arena-sites-people-trembled-fiercely/">चक्रधरपुर

: अखाड़ा स्थलों से निकाला गया करमा डाल विसर्जन जुलूस, जमकर थिरके लोग
शराब का सेवन कर बहुत से लोग असमय ही मौत को गले लगा रहे हैं. इसलिए शराब बंदी जरूरी है. ग्रामीणों ने नशा बंदी की इस मुहिम में जुड़ने के लिए सहमति जताई. शराब बंदी को लेकर महिलाएं ज्यादा उत्साहित हैं और इसका खुलकर समर्थन कर रही हैं. बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि इस अभियान को हुए खुलकर समर्थन देंगी. घर और परिवार को बेहतर बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान जरूरी है. इस बैठक में मुखिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी. ताकि ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सके. इस मौके ग्राम प्रधान विजय सोरेन, वार्ड प्रतिनिधि लखन मांडी,संजय महतो और गांव के अनेक पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp