Search

चाकुलिया : आखापाड़ा में धान के बिचड़े उखाड़ रहे किसान की वज्रपात से मौत

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के कालीयाम पंचायत के आखापाड़ा गांव के पास गुरुवार की दोपहर हुए वज्रपात से 42 वर्षीय उक्त गांव के ही किसान समीर कुमार मुर्मू की मौत हो गई. बगल के खेत में काम कर रही कई महिलाएं बाल बाल बच गयीं. सूचना पाकर पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम समेत अन्य लोग पहुंचे. मुखिया ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर श्यामसुंदरपुर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. [caption id="attachment_379355" align="aligncenter" width="257"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Kishan.jpg"

alt="" width="257" height="339" /> मृत किसान समीर का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-organizing-a-special-gram-sabha-at-the-panchayat-level-regarding-the-flag-of-every-house-the-tricolor-at-every-house/">घाटशिला

: हर घर झंडा, हर घर तिरंगा को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
जानकारी के मुताबिक समीर कुमार मुर्मू खेत में धान के बिचड़े उखाड़ रहे थे. उनके बगल के खेत में कई महिलाएं भी काम कर रही थीं. तभी रिमझिम बारिश होने लगी और आसमान में बिजली कड़की और वज्रपात हो गया. इसकी चपेट में आकर समीर कुमार मुर्मू खेत में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp