Search

चाकुलिया : चार साल से चापाकल है खराब, कूपन नदी के पानी से बनता है मिड डे मील

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के सिमुलडांगा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का चापाकल विगत चार साल से खराब है. बच्चों के लिए मिड डे मील कूपन नदी के पानी से बनता है. चारों दिशा में रैयत खेत से घिरे विद्यालय भवन से सटा पानी से भरा विशाल गड्ढा छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. परंतु इस ओर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. इस विद्यालय में 32 नामांकित बच्चे हैं. इनमें 19 बच्चे सबर जनजाति के हैं. स्कूल का चापाकल चार साल से खराब है. इसकी मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. पानी के अभाव में बच्चे शौचालय का प्रयोग भी नहीं कर पाते हैं. मध्यान भोजन बनाने के लिए सबर टोला में स्थापित सोलर संचालित जलापूर्ति योजना से पानी लेना पड़ता है.परंतु सोलर संचालित योजना से भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Chapakal-1.jpg"

alt="" width="1280" height="710" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-devotees-celebrated-the-sixth-festival-of-kanha-in-radha-krishna-temple-of-maubhandar/">घाटशिला

: मऊभंडार के राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने मनाया कान्हा का छठी महोत्सव
इसके कारण मध्यान भोजन बनाने के लिए विद्यालय के पास स्थित कूपन नदी के किनारे चुंआ बनाकर पानी लेना पड़ता है. विद्यालय की शिक्षिका रीना महतो ने बताया कि चापाकल की मरम्मत के लिए कई बार आवेदन दिया गया.परंतु कोई पहल नहीं हुई. जानकारी हो कि विद्यालय से थोड़ी दूरी पर ईंट भट्ठा है. ईंट निर्माण के लिए विद्यालय भवन के करीब ही रैयती जमीन पर मिट्टी की खुदाई की गई है. मिट्टी की खुदाई से उभरा गड्ढा बरसात में पानी से भर गया है. गड्ढे से सटी पगडंडी से गुजर कर बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp