Search

चाकुलिया : पेयजल समस्या को लेकर कालियाम पंचायत के मुखिया ने की बैठक

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को जल सहियाओं एवं स्वास्थ्य सहियाओं के साथ मुखिया दासो हेंब्रम ने बैठक की. उक्त बैठक में जल सहियाओं ने बताया कि विभिन्न गावों में मुख्यमंत्री सोलर जल नल योजना विगत तीन महीना से खराब पड़ा हुआ हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक महीना पहले ही योजनाओं के समरसेबल पंप को उठाकर ले जाया गया है. लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की गयी है. अब ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जल सहिया एवं मुखिया द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में शिकायत करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-instructions-to-reduce-intermediate-seats-increased-the-concern-of-colleges/">जमशेदपुर

: इंटरमीडिएट की सीटें कम करने के निर्देश से कॉलेजों की चिंता बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp