Search

चाकुलिया : अधेड़ ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या की

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के मिस्त्रीपाड़ा निवासी सुभाष सरकार उर्फ राजू सरकार (52 वर्ष) ने रविवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच की. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक सुभाष सरकार डिप्रेशन में थे. [caption id="attachment_741332" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chakulia-Fansi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मृतक सुभाष सरकार का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-garbage-piled-up-next-to-the-forest-department-office-people-upset-by-the-stench/">किरीबुरु

: वन विभाग कार्यालय के बगल में कचरा का अंबार, बदबू से लोग परेशान
शनिवार की रात को पत्नी के साथ कमरे में सोये थे. पत्नी के सो जाने के बाद सुबह दूसरे कमरे में जाकर रस्सी के सहारे पंख के हुक से फांसी लगा ली. पत्नी की नींद खुली तो उन्हें कमरे में नहीं पाया. दूसरे कमरे में उन्हें फांसी पर लटकते पाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp