: कार्रवाई करने में सुस्ती दिखा रहे इओ को भाजपा नेता ने दी रिवाइटल की गोली
चाकुलिया : शहीद साबुआ हांसदा की शहादत दिवस मनाने को लेकर विधायक ने की बैठक

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के विधायक कार्यालय में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में केरूकोचा हाट मैदान में आगामी 12 सितंबर को शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक समीर महंती ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहादत दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि मंत्री चंपई सोरेन समेत पार्टी के अन्य विधायक और जिला के सभी नेता उपस्थित रहेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-leader-gave-revitalization-pill-to-eo-who-was-showing-slowness-in-taking-action/">जमशेदपुर
: कार्रवाई करने में सुस्ती दिखा रहे इओ को भाजपा नेता ने दी रिवाइटल की गोली
: कार्रवाई करने में सुस्ती दिखा रहे इओ को भाजपा नेता ने दी रिवाइटल की गोली
Leave a Comment