Search

चाकुलिया : विधायक ने आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के कालाझरिया गांव में सोमवार को विधायक समीर कुमार महंती ने आईटीडीए के तहत स्वीकृत आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. ग्रामीणों ने कला संस्कृति भवन निर्माण के लिए विधायक से मांग की थी. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-demand-to-repair-lowadih-canal-and-provide-irrigation-facility-till-maisada/">चांडिल

: लोवाडीह केनाल की मरम्मत कर मैसाड़ा तक सिंचाई सुविधा देने की मांग

ये थे उपस्थित

शिलान्यास करने गए विधायक का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड सचिव बलराम महतो, मुखिया दासो हेंब्रम, निर्मल महतो, बुलबुल मंडल, चांदराय मंडी, शिवा मांडी, हासू राणा, रजत मिश्रा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-special-camp-organized-in-the-block-under-the-farm-loan-waiver-scheme/">नोवामुंडी

: कृषि ऋण माफी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में लगा विशेष कैंप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp