Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के जामुआ पंचायत के हरिनिया गांव में रविवार को विधायक निधि योजना से बनने वाले क्लब भवन का शिलन्यास विधायक समीर महंती ने किया. इसके साथ ही केरूकोचा गांव में आदिवासी कल्याण विभाग से स्वीकृत कला संस्कृति भवन का भी विधायक ने नारियल फोड़ कर शिलन्यास किया. मौके पर झामुमो के जिला सह सचिव समीर दास, मुखिया फुलमोनी मुर्मू, बासु नायक, सौमित्र ओझा, डोमन मंडी, जिला परिषद रायदे हंसदा, सुनाराम हांसदा, लाल मंडी, बापी नंदी, मिथुन कर, राहुल महतो, जयदेव दास, पिटला दास, रसीद खान, लोकनाथ महंती समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sp-did-surprise-inspection-of-chandil-police-station-warned-criminals/">चांडिल
: एसपी ने किया चांडिल थाना का औचक निरीक्षण, अपराधियों को चेताया [wpse_comments_template]
चाकुलिया : विधायक ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास

Leave a Comment