Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड में 25-26 फरवरी की रात हुई ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. विदित हो कि रात में बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों का नुकसान हुआ है और कई घरों के एजबेस्टस और टाली टूट गये. सूचना पाकर शनिवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने प्रखंड के कुचीयाकानाली और अंधारिया गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-mentally-deranged-youth-commits-suicide-by-hanging/">सरायकेला
: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या सीओ और विभागीय कर्मचारी और सीआई को साथ लेकर विधायक ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावितों का सत्यापन कर सभी को मुआवजा दिलाने की विभागीय स्तर पर मांग की. मौके पर झामुमो नेता उत्पल महतो, जन्मेजय महतो, विशाल बारिक समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : ओलावृष्टि से नुकसान का विधायक ने पदाधिकारियों संग लिया जायजा

Leave a Comment