Search

चाकुलिया : हवाई पट्टी से मुढ़ाल गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान

Ghatshila :  चाकुलिया की हवाई पट्टी से मुढ़ाल गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है. सड़क पर उभरे पत्थरों और गड्ढों के कारण ग्रामीणों का इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की जर्जरता के कारण कई गांव के ग्रामीण भी परेशानी झेल रहे हैं. विदित हो कि यह सड़क चाकुलिया की हवाई पट्टी से मुढ़ाल गांव में चाकुलिया - केरुकोचा स्टेट हाईवे से जुड़ती है और स्टेट हाईवे केरुकोचा में राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 18 से जुड़ता है. वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क का निर्माण 12 साल पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था. लेकिन इन दिनों यह सड़क काफी जर्जर हो गई है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-road-safety-information-given-to-the-students-of-new-colony-high-school/">आदित्यपुर

: न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय के छात्रों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी

मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर कई गांव के ग्रामीण आना-जाना करते हैं. लेकिन सड़क की जर्जरता के कारण बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. गौरतलब है कि चाकुलिया के पश्चिमी रेलवे फाटक से हवाई पट्टी तक सड़क का निर्माण हो गया है. वहीं, द्वितीय विश्वयुद्ध काल में निर्मित हवाई पट्टी आज भी सुरक्षित है. लिहाजा हवाई पट्टी के बाद से सड़क जर्जर हो गई है और ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस दिशा में अब तक पहल नहीं की गई है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-deadly-attack-on-the-secretary-of-ima-miscreants-broke-the-glass-of-the-car/">धनबाद

: IMA के सचिव पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp