Search

चाकुलिया : महिला पर गिरा सांप तो उसे मार कर डिब्बे में बंद कर पहुंची अस्पताल

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के जीरापाड़ा गांव निवासी माधुरी राणा (40) शुक्रवार को चित्ती सांप के काटने के संदेह में सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सक माधुरी राणा को सीएचसी में रखकर उनपर नजर बनाए हुए हैं. माधुरी राणा ने कहा कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर की साफ सफाई कर रही थी. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-four-labor-organizations-of-ucil-staged-a-sit-in-for-other-demands-including-profit-sharing/">जादूगोड़ा

: प्रॉफिट शेयरिंग समेत अन्य मांगों को लेकर यूसील के चार मजदूर संगठनों ने दिया धरना 
खिड़की साफ करने के दौरान चित्ती सांप उसके उपर गिर गया. जिससे वह काफी भयभीत हो गई. सांप को देख परिजनों ने चित्ती सांप को मार कर एक डब्बे में बंद कर दिया और महिला माधुरी राणा के साथ सांप को भी लेकर सीएचसी पहुंचे. चिकित्सक ने कहा कि संदेह के आधार पर माधुरी राणा सीएचसी में भर्ती है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य बेहतर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp