Chakulia : चाकुलिया से रविवार की शाम को सोनाहारा और गोविंदपुर गांव के दर्जनों पुरुष और महिला कावड़िया भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए. सोमवार कि सुबह सभी कावड़िया चित्रेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे. सभी कावड़िया यहां की गंधरूपी नदी घाट पहुंचे. कांवड़ियों ने स्नान कर पूजा अर्चना की और कांवड़ में जल भरा. इसके बाद बोल बम का नारा लगाते हुए चित्रेश्वर के लिए रवाना हो गए. कावड़ियों के दल में सोनू मुंडा, करमु मुंडा, रोहित मुंडा, मंटू मुंडा, छोटू मुंडा, रोबनि मुंडा, शांति मुंडा, पुष्पा मुंडा समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/doctors-gave-15-days-ultimatum-state-government-will-strike-if-order-is-not-returned-will-resign/">राज्य
सरकार को डॉक्टरों ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, आदेश वापस नहीं हुआ तो करेंगे हड़ताल, देंगे इस्तीफा
चाकुलिया : कावड़ियों का दल चित्रेश्वर धाम रवाना

Leave a Comment