का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, गर्भवती महिला रखें विशेष ध्यान, भूल कर भी ना करें ये काम
कुचियाशोली की ओर से बिरसा चौक पर आया
alt="" width="600" height="260" /> जानकारी के मुताबिक के यह हाथी चाकुलिया के उत्तर दिशा स्थित कुचियाशोली की ओर से सड़क से गुजरते हुए बिरसा चौक पर आ पहुंचा. गांव होते हुए मुख्य पथ होते हुए हाथी चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा होते हुए बिरसा चौक पहुंचा.
वन विभाग के कर्मी हाथी को ले गए
हाथी के आने की सूचना पाकर भीड़ जुट गई और लोगों ने हाथी के साथ फोटो भी खिंचवाए. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी भी बाजार पहुंचे और ग्रामीणों के साथ हाथी को बेंद जाने वाली मुख्य पथ होते हुए हाथी को ले गए.काफी शांत दिखा यह हाथी
ज्ञात हो कि चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में कई बार जंगली हाथी प्रवेश कर चुके हैं. कई बार तो हाथियों ने भारी नुकसान भी पहुंचाया है. परंतु यह हाथी काफी शांत दिखा. किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बगैर बाजार बाजार में घूमता रहा और लोग उसके आगे पीछे चलते रहे. इसे भी पढ़ें: पाक">https://lagatar.in/virat-bomb-explodes-on-pak-crackers-will-be-able-to-burn-only-for-two-hours-in-diwali/">पाकपर फूटा विराट बम, दिवाली में दो घंटे ही जला सकेंगे पटाखे, दो साल बाद बाजार में रौनक, चुनावी तैयारी में जुटे दल, क्या बोली कवयित्री गौरी मिश्र समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]

Leave a Comment