Search

चाकुलिया:  जंगल से निकलकर श्यामसुंदरपुर के पास आए जंगली हाथी, वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में जुटा

Chakulia: शनिवार को शाम होते ही पास के जंगलों से निकलकर हाथियों का दल श्यामसुंदरपुर गांव के पास आ पहुंचा है. इसके कारण ग्रामीण दहशत में है और हाथियों के भय से अपने घरों में दुबक गए हैं. गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि जंगली हाथी फिर से उपद्रव मचाएंगे. देखें वीडियो: https://youtu.be/7-b_6GwQEcI

श्यामसुंदरपुर गांव के पास जंगलों में है 50 हाथियों का झुंड

सूचना पाने के बाद वन विभाग की एक टीम हाथियों को खदेड़ने के लिए पहुंची है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए मशक्कत कर रही है. विदित हो कि 7- 8 जनवरी की रात से  करीब 50 जंगली हाथी श्यामसुंदरपुर गांव के आसपास के जंगलों में हैं. विगत रात भी जंगली हाथियों ने खेत में रखी धान की फसल को खाकर और पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया था. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-youth-paid-tribute-to-martyr-shankar-nayak-by-lighting-candles-in-shyamsundarpur-village/">चाकुलिया:

  श्यामसुंदरपुर गांव में शहीद शंकर नायक को युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp