Search

चाकुलिया : चांदुवा मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने की चोरी

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के चांदुवा मध्य विद्यालय में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यालय का ताला तोड़ चोरी कर ली. चोरों ने विद्यालय से बच्चों के मिड डे मील के लिए रखे एक स्टेंड पंखा, मसूर दाल एक बोरी, आलू एक बोरा और पांच बोरा चावल की चोरी की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-work-of-every-household-tap-water-scheme-started-in-purnapani-panchayat-of-tonto-block/">चाईबासा

: टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम शुरू

मुखिया प्रतिनिधि जायजा लेने पहुंचे

गुरुवार की सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक धिरेन्द्र नाथ बास्के विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में चोरी होने की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति और मुखिया को दी. सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ हांसदा विद्यालय पहुंचे और चोरी होने की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-department-level-question-stage-competition-organized-in-saraswati-shishu-vidya-mandir/">चांडिल

: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp