Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केवल दर्शन की वस्तु बनकर रह गए हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पाने से अब भी वंचित हैं. विदित हो कि चाकुलिया प्रखंड की बरडीकानपुर-कालापाथर पंचायत के बरडीकानपुर गांव में आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण किया गया है. लेकिन सेंटर में एक भी डॉक्टर नहीं है. यह सेंटर एएनएम के भरोसे संचालित है. ग्रामीण सुशील बेरा और चंपाई मुर्मू ने बताया कि गांव में निर्मित सेंटर में डॉक्टर नहीं आते हैं. कभी-कभार एएनएम आती हैं, तब जाकर सेंटर का ताला खुलता है.
इसे भी पढ़ें : कमलपुर">https://lagatar.in/kamalpur-40-thousand-looted-showing-fear-of-pistol-to-jmm-panchayat-president/">कमलपुर
: झामुमो पंचायत अध्यक्ष को पिस्टल का भय दिखा लूटे 40 हजार ग्रामीण निजी डॉक्टर से कराते हैं अपना इलाज
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ग्रामीण अपना इलाज किसी निजी डॉक्टर से कराते हैं या फिर गांव से 10 किमी दूर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं. मालूम हो कि पूर्व में यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाका हुआ करता था. हालांकि, अब नक्सली गतिविधियां नहीं है. बावजूद इसके इलाका उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
इसे भी पढ़ें : जब">https://lagatar.in/when-muslim-emperor-poet-became-absorbed-in-ram-said-imam-e-hind/">जब
मुस्लिम बादशाह और कवि हुए राम में लीन, कह दिया इमाम-ए-हिंद [wpse_comments_template]
Leave a Comment