Search

चाकुलिया : देशबंधु प्रोजेक्ट के नाले में नहीं है पानी, कई जगहों पर टूटा, झाड़ियों की भरमार

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटी सरडीहा पंचायत के किसान अल्प वर्षा से काफी चिंतित हैं. देवनदी से निकले लगभग सात किलोमीटर लंबे देशबंधु प्रोजेक्ट के नाला में पानी नहीं है. यह नाला कई जगह टूट गया है और झाड़ियों से भर गया है. बरसों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है. नाला में बागडीहा गांव तक ही पानी आता है. नाला में पानी नहीं होने से कई गांव के किसान भगवान भरोसे खेती करते हैं. इस वर्ष अल्प बारिश के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं. किसान काफी चिंतित है और आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-chief-of-tonto-launched-an-awareness-campaign-on-environmental-protection/">चाईबासा

: टोन्टो की मुखिया ने पर्यावरण संरक्षण पर चलाया जागरुकता अभियान

चेक डैम से किसानों को नहीं हो रहा कोई लाभ

[caption id="attachment_362461" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/nala1.jpg"

alt="" width="600" height="297" /> मौराबांधी के पास बेकार पड़ा चेकडैम.[/caption] इस पंचायत में देवनदी से बनाए गए इस नाला को छोड़कर किसानों के समक्ष सिंचाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत शाखा नहर तो बनी है. परंतु उसमें पानी नहीं छोड़ा जाता है. शाखा नहर भी झाड़ियों से भर गई है और टूटने लगी है. सात किलोमीटर लंबे देशबंधु नाला के पानी से सरडीहा और कालापाथर पंचायत के कई गांवों के किसान अपने खेत की सिंचाई करते थे. नाला के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कुछ साल पूर्व यह नाला कई जगहों पर टूट गया और झाड़ियों से भर गया. नाला में पानी नहीं है. किसानों ने कहा कि नाला की मरम्मत कराना अति आवश्यक है. नाले में पानी नहीं होने के कारण खेती मुश्किल हो गई है. नाला की मरम्मत हो जाए तो कई गांव के किसान खेत की सिंचाई कर बेहतर खेती कर पाएंगे. सरडीहा पंचायत के मौराबांधी के पास एक नाला पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित सीरियल चेकडैम भी सफेद हाथी साबित हो रहा है. इस सीरियल चेक डैम से किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. चेकडैम के पास पानी नहीं है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp