Chakulia : चाकुलिया के नामोपाड़ा में स्थित ऐतिहासिक रासमंच में गुरुवार से तीन दिवसीय रास उत्सव शुरू हो गया है. आज प्रातः नगर कीर्तन के साथ चाकुलिया परिक्रमा के बाद रास उत्सव का शुभारंभ हुआ. कोरोना 19 को देखते हुए सादगीपूर्ण ढंग से सुबह नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में पूजा-पाठ और आरती का आयोजन किया गया. पतित पावन दास, सिदाम दास, प्रदीप दास कीर्तन संप्रदाय ने कीर्तन भजन किया. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी रास उत्सव कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार दास, सचिव लिली दास, विमल दास, शेखर बेरा, देवदास पंडा, मुरली दास, छोटा रंजीत दास, मीठु दास, पुष्पा बाला वेरा आदि ने पूजा में भाग लिया. रात में कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. लेकिन 19 नवंबर को चंद्रग्रहण होने के कारण मंदिर बंद रहेगा. 20 नवंबर को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. यह जानकारी लक्ष्मी नारायण दास ने दी है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : नामोपाड़ा में प्रातः नगर कीर्तन के बाद तीन दिवसीय रास उत्सव शुरू

Leave a Comment