Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला परिसर में बुधवार की सुबह तीन जंगली हाथी घुस आए. हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. सूचना पाकर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम पहुंची. परंतु तमाम प्रयासों के बावजूद हाथियों को भगाने में असफल रही.
इसे भी पढ़ें :हुसैनाबाद : मिट्टी की चाल धंसने से महिला की मौत
गौशाला प्रबंधन को नुकसान
हाथी गौशाला परिसर में आम, काजू समेत अन्य पेड़ों को नष्ट कर रहे हैं. इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से दो हाथी गौशाला परिसर में उत्पात मचा रहे हैं. आज सुबह एक हाथी और आ पहुंचा. जानकारी हो कि इसके पूर्व भी जंगली हाथी गौशाला में कई बार उत्पात मचा चुके हैं. इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. साल जंगल से सटे इस गौशाला में अक्सर जंगली हाथी घुस आते हैं. फिलहाल तीनों जंगली हाथी गौशाला परिसर में ही हैं और उत्पात मचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया में बोले पीएम मोदी, मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, दोनों देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण रिश्ता
[wpse_comments_template]