Search

चाकुलिया : जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों का चयन

Chakuliya : जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समिति ने जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चाकुलिया प्रखंड के तीन शिक्षकों का चयन किया है. इससे शिक्षकों और चाकुलिया प्रखंड का मान बढ़ा है. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रखंड की जमुआ पंचायत स्थित केरुकोचा उत्क्रमित हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार घोष, इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर

: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली
इसी पंचायत के खेजुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर पोलाई और बड्डीकानपुर कालापाथर पंचायत के मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार बेरा शामिल है. ज्ञात हो कि इन प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इनके कार्यकाल में विद्यालय में शिक्षा, अनुशासन और स्वच्छता क्षेत्र में बेहतर किया है. शिक्षकों ने कहा कि इस सफलता में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों तथा पोषक क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यार्थियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp