Search

चाकुलिया : बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र की सरडीहा पंचायत के सरडीहा गांव के सपन महाकुड़ नामक 27 वर्षीय युवक ने गुरुवार को दोपहर में अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्रभारी थाना प्रभारी जयकांत राय ने कहा कि मृतक के परिजनों ने बताया कि सपन महाकुड़ विगत कई माह से बेरोजगार था. वह घर में ही रह रहा था. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-in-support-of-the-11-point-demands-the-circle-workers-did-the-work-by-wearing-a-black-badge/">मनोहरपुर

: 11 सुत्री मांगो के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर अंचलकर्मियों ने किया काम

कुछ दिनों से काफी परेशान था युवक

उन्होंने कहा कि बेरोजगार रहने के कारण वह कुछ दिनों से काफी परेशान रहता था. आशंका जताई जा रही है कि बेरोजगारी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp