Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया वन विभाग कार्यालय में बुधवार की शाम हाथियों के मसले पर बैठक हुई. इसके बाद वन विभाग की ओर से बहरागोड़ा और चाकुलिया के पंचायत जनप्रतिनिधियों को टॉर्च और पटाखे प्रदान किया गया. विधायक समीर कुमार महंती और वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के हाथों टॉर्च और पटाखे दिए गए. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-girl-abducted-minor-by-seducing-her-family-upset/">नोवामुंडी
: नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गई युवती, परिजन परेशान बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को 2- 2 टॉर्च और एक पैकेट पटाखा उपलब्ध कराया गया. कुल 85 टॉर्च उपलब्ध कराए गए. प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान और वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष को टॉर्च प्रदान किया जाएगा. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : पंचायत जनप्रतिनिधियों को टॉर्च और पटाखे उपलब्ध कराए गए

Leave a Comment