Search

चाकुलिया : जिले में कुल 15.59% धान रोपनी, बहरागोड़ा में सर्वाधिक रोपाई

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : जुलाई माह में पूर्वी सिंहभूम जिले में मात्र 264.6 मिमी बारिश हुई है. कृषि विभाग द्वारा 316.4 मिमी बारिश होने का अनुमान लगाया गया था. बारिश की कमी का असर खेतों पर पड़ा है. जिले में अब तक मात्र 15.59 प्रतिशत धान की रोपाई हुई है. धान ही नहीं, अन्य फसलों की बुआई पर भी इसका असर पड़ा है. जिले में मक्का की 30.09, दलहन की 3.67, तेलहन की 0.59, मोटे अनाज की 4. 87 प्रतिशत खेती अब तक हो पाई है. इससे किसानों में मायूसी देखी जा रही है. जिले में सूखा के हालात हैं. इसे भी पढ़ें : गांगुली">https://lagatar.in/gangulys-tweet-went-viral-on-social-media-said-some-players-need-to-change-their-approach/">गांगुली

का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- कुछ खिलाड़ियों को दृष्टिकोण बदलने की जरूरत

जिले में सर्वाधिक बारिश चाकुलिया में 425.2 मिमी

जिले में इस मानसून सबसे अधिक बारिश चाकुलिया प्रखंड में और सबसे अधिक धान की रोपाई बहरागोड़ा प्रखंड में हुई है. चाकुलिया प्रखंड में इस मानसून 425.2 मिमी बारिश हुई है. यह औसत से 131.2 प्रतिशत अधिक है. वहीं, धान की रोपाई सबसे अधिक बहरागोड़ा प्रखंड में हुई है. यहां 20.29 प्रतिशत धान की रोपाई हुई है. चाकुलिया प्रखंड में इसके बाद सबसे ज्यादा धान रोपाई 17.67 प्रतिशत हुई है. सबसे कम धान की रोपाई जमशेदपुर प्रखंड में 3.62 प्रतिशत हुई है.
इसे भी पढ़ें : गांगुली">https://lagatar.in/gangulys-tweet-went-viral-on-social-media-said-some-players-need-to-change-their-approach/">गांगुली

का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- कुछ खिलाड़ियों को दृष्टिकोण बदलने की जरूरत

31 जुलाई को जिले में खूब हुई बारिश

भले ही पूरे जुलाई माह में बारिश कम हुई हो, लेकिन माह के अंतिम दिन 31 जुलाई को जिले में सभी जगहों पर झमाझम बारिश हुई. मंगलवार को भी सभी जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. 31 जुलाई को सबसे अधिक बारिश घाटशिला प्रखंड में हुई. यहां 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जमशेदपुर प्रखंड में 41.4, पोटका में 48.2, पटमदा में 73.0, बोड़ाम में 38.4, मुसाबनी में 20.0, डुमरिया में 24.6, घाटशिला में 125.0, धालभूमगढ़ में 38.4, चाकुलिया में 33.2, बहरागोड़ा में 15.2, गुड़ाबांदा में 3.8 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक जिले में भारी बारीश होने की संभावना जताई है. बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ajsu-student-union-submitted-memorandum-at-workers-college/">जमशेदपुर

: वर्कर्स कॉलेज में आजसू छात्र संघ ने ज्ञापन सौंपा

कहां कितनी बारिश

प्रखंड बारिश (मिमी में)
जमशेदपुर 161.0
पोटका 241.0
पटमदा 213.8
बोड़ाम 212.0
मुसाबनी 275.4
डुमरिया 256.8
घाटशिला 218.2
धालभूमगढ 413.4
चाकुलिया 425.262
बहरागोड़ा 275.2
गुड़ाबांदा 201.4
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-appeal-to-the-citizens-to-give-feedback-to-the-corporation-to-get-a-better-rank-in-the-swachh-survekshan/">आदित्यपुर

: निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने को फीडबैक देने की नागरिकों से अपील

कहां कितनी धान की रोपाई

प्रखंड धान रोपाई (प्रतिशत में)
जमशेदपुर 3.62
पोटका 16.04
पटमदा 15.25
बोड़ाम 13.99
मुसाबनी 14.87
डुमरिया 15.14
घाटशिला 12.22
धालभूमगढ 11.47
चाकुलिया 17.69
बहरागोड़ा 20.29
गुड़ाबांदा 17.35
 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp