Chakulia : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बिरसा हरित योजना के तहत बेसिक ट्रेनिंग प्लांटेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इसमें प्रशिक्षक के रूप में बीपीओ लीला सोलंकी और बागवानी मित्र सोमनाथ महतो ने लाभुकों को आम बागवानी करने का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने आम बागवानी के साथ पौधों की सुरक्षा कैसे करनी है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर बीपीओ लीला सोलंकी ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में 158 एकड़ जमीन पर आम बागवानी करने का लक्ष्य है. 70 एकड़ भूमी का चयन किया गया है. प्रति एकड़ के लिए लाभुक को 112 आम के पौधे दिए जायेंगे. प्रशिक्षण में लाभुकों को कहा गया कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिक से अधिक संख्या में आम की बागवानी कर स्वावलंबी बने. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-grand-sai-festival-will-be-organized-in-kandra-on-february-26/">आदित्यपुर
: कांड्रा में 26 फरवरी को होगा भव्य साईं महोत्सव का आयोजन [wpse_comments_template]
चाकुलिया : प्रखंड कार्यालय में लाभुकों को दिया गया आम बागवानी का प्रशिक्षण

Leave a Comment