Search

चाकुलिया : खेजुरिया के पास जंगल में भीषण आग लगने से पेड़-पौधे झुलसे

Ghatshila : चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित खेजुरिया के पास रविवार को जंगल में भीषण आग लगने से काफी संख्या में छोटे पेड़-पौधे झुलस गये. सूत्रों के अनुसार किसी शरारती तत्व ने सड़क के पास की झाड़ियों में आग लगा दी और यह आग तेजी से जंगल में फैल गई. जिससे धीरे-धीरे आग ने पास के साल जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया. विदित हो कि गर्मी के मौसम में जंगलों में शरारती तत्व आग लगा देते हैं. इस आग से जंगल में भारी नुकसान होता है. जंगल के पेड़-पौधे झुलस जाते हैं और छोटे जंगली जीव-जंतु मर जाते हैं. इस साल भी गर्मी में इस वन क्षेत्र के कई जंगलों में भीषण आग लगी और पेड़-पौधे झुलस गए. हालांकि, वन सुरक्षा समितियों और वन विभाग के क्विक एक्शन टीम के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग से कई जंगलों में काजू समेत अन्य प्रजाति के छोटे-मोटे वृक्ष और पौधे जल गए. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-temperature-reached-1-9-degrees-below-normal-kolhan-may-rain-in-one-or-two-hours/">जमशेदपुर

: सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान, कोल्हान में एक-दो घंटे में हो सकती है बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp