Search

चाकुलिया : चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में घुसा, बाल-बाल बचा चालक

Chakuliya : थाना क्षेत्र में चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर सुनसुनिया जंगल के समीप मुख्य बांयी नहर के पास चावल से लदा ट्रक (संख्या जेएच 01 एजी- 9617) अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए खेत में जा घुसा. यह एक संयोग ही रहा कि ट्रक नहर में नहीं गिरा. घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है. वहीं, इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-boi-imparts-training-on-mushroom-cultivation-to-make-women-self-reliant/">किरीबुरु

: BOI ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम की खेती का दिया प्रशिक्षण 

सड़क पर गड्ढा होने के कारण अनियंत्रित हो गया था ट्रक 

ट्रक चालक मोहम्मद राजा ने बताया कि वह रांची से बाबा राइस मिल का चावल लोड कर कोलकाता जा रहा था. इसी क्रम में सुनसुनिया जंगल के पास मुख्य बांयी नहर के पास सड़क पर गड्ढा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. जानकारी हो कि नहर पर बनी पुलिया के पास सड़क पर गड्ढे हैं. इन गड्ढों के कारण है यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-social-worker-arranged-15-modern-computers-in-adarsh-middle-school-barajamda/">नोवामुंडी

: आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा में समाजसेवी ने की 15 आधुनिक कंप्यूटर की व्यवस्था 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp