Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड की बीरदह पंचायत भवन में सोमवार को उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में निर्विरोध रूप से तुषार बेरा उप मुखिया निर्वाचित हुए. तुषार बेरा के निर्विरोध उप मुखिया बनने के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी के रूप में उपस्थित बीडीओ देवलाल उरांव ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. मौके पर सभी नव निर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास को गति देने और निस्वार्थ भाव से जनता के कार्य करने की शपथ ली. [caption id="attachment_336546" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/5-2-300x135.jpeg"
alt="" width="300" height="135" /> पंचायत भवन में शपथ लेते जनप्रतिनिधि.[/caption]
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-agitators-reached-dc-office-with-the-last-request-of-bagbera-rural-water-supply-scheme/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की अंतिम गुहार लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे आंदोलनकारी मौके पर ये थे उपस्थित
मौके पर मुखिया सरस्वती हांसदा,प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव, अरविंद गिरी, पंचायत सचिव मुकेश लागुरी,वार्ड सदस्य विनय सोरेन,विशाखा महतो, दीपक नायक, विनय मांडी, चुनाराम बास्के,काजल हांसदा समेत सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment