Search

चाकुलिया : दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन जख्मी

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित बहरागोड़ा-चाकुलिया मुख्य सड़क पर शनिवार की शाम दिघी गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. दोनों बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीनों को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के टुकदा गांव के परमेश्वर नायक और उनकी पत्नी छाया रानी नायक बहरागोड़ा से अपने गांव लौट रहे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHAKULIA-DIGHI-11-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
वहीं बड़ामारा गांव के कांदन टुडू चाकुलिया से अपने गांव लौट रहे थे. अनियंत्रित होकर दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परमेश्वर नायक को हाथ और सिर में चोट लगी है. उनकी पत्नी छाया रानी को कंधा और सिर में चोट लगी है. बड़ामारा गांव के कांदन टुडू के भी सिर में चोट लगी है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने झाड़ग्राम रेफर कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp