Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणी सती मंदिर में आगामी 14 सितंबर से दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन होगा. अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग और भंडारा आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे. 14 सितंबर को रात्रि आठ बजे रात्रि जागरण होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.15 सितंबर की सुबह 7:30 बजे मंगला आरती, 7:45 बजे जात पूजन, संध्या 8:30 बजे श्रृंगार आरती, दिन के तीन बजे नृत्य नाटिका के साथ मंगल पाठ आयोजित होगा. रात्रि 8:30 बजे भंडारा आयोजित होगा. रात्रि 9:30 बजे से भजन कार्यक्रम आयोजित होगा. कोलकाता के विजय गर्ग एंड ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे. यह जानकारी श्री राणी सती मेला आयोजन समिति द्वारा दी गई है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-maternal-and-infant-died-in-mother-nursing-home-family-members-created-ruckus/">चक्रधरपुर
: मां नर्सिंग होम में प्रसूता व शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]
चाकुलिया : राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव गुरुवार से

Leave a Comment