Search

चाकुलिया : दुधियाशोल में फुटबॉल का दो दिवसीय महाकुंभ 26 और 27 अगस्त को

Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित दुधियाशोल गांव में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में गांव के मारांग बुरु इनडोर स्टेडियम में अनोखी दो दिवसीय 60 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता आगामी 26 और 27 अगस्त को आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस 18,500 रुपये हैं. इस प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2.70 लाख रुपये और ट्रॉफी, उप विजेता को दो लाख और ट्रॉफी, तृतीय स्थान वाली टीम को 80 हजार और चतुर्थ स्थान की टीम को 80 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम समेत अन्य कई पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dead-body-found-on-railway-track/">चाकुलिया

: रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद

चीयर्स गर्ल होंगी आकर्षण का केंद्र

प्रतियोगिता के दौरान चीयर्स गर्ल का डांस आकर्षण का केंद्र होगा. हर गोल पर चीयर्स गर्ल्स डांस करेंगी. छप्पल -छप्पल नृत्य और लंगड़े एनेज भी होगा. प्रतियोगिता के दौरान आदिवासी फिल्मों में काम करने वाले कई अभिनेता और अभिनेत्रियां भी अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. दो दिनों तक इस मैदान में मेला का आलम रहेगा. यहां फुटबॉल का क्रेज ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोलता है. फुटबॉल के इस महाकुंभ में हजारों पुरुष और महिला दर्शक फुटबॉल मैच का लुफ्त उठाते हैं. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dead-body-found-on-railway-track/">चाकुलिया

: रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद

प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू

[caption id="attachment_736771" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/22rc_m_10_22082023_1-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मैदान के पास मचान बनाने का फाइल फोटो.[/caption] मैदान से सटे जंगलों के वृक्षों पर भी मचान बनाकर दर्शक मैच का लुफ्त उठाते हैं. क्लब के अध्यक्ष बासेत बास्के, सचिन रामधन सोरेन और सदस्य चंपई सोरेन पालुराम हेंब्रम, सिद्धो हेंब्रम, कालीचरण मुर्मू, नंदलाल टुडू, लादुम बास्के, लंबुराम हांसदा, गालू सोरेन ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन होंगे. विशिष्ट अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार और बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती होंगे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-women-of-the-group-should-resolve-the-organizations-dispute-among-themselves-yashoda/">किरीबुरू

: समूह की महिलाएं संगठन का विवाद आपस में सुलझायें – यशोदा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp