Search

चाकुलिया : दूधियाशोल में डेढ़ साल से अधूरी पड़ी है दो जलापूर्ति योजनाएं, ग्रामीण कुएं पर आश्रित

Ghatshila :  चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव दूधियाशोल के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल व स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में कुएं पर आश्रित रहना पड़ता है. मालूम हो कि इस गांव में जल व स्वच्छता विभाग के तहत दो सोलर जलापूर्ति योजनाएं पिछले डेढ़ साल से अधूरी पड़ी हैं. जलापूर्ति योजनाओं को पूरा करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन इस मामले में कोई पहल नहीं की गई है. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश भरा है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-uproar-after-assault-in-private-hospital/">देवघर

: निजी अस्पताल में मारपीट के बाद हंगामा

ठेकेदार का कोई अता-पता भी नहीं - ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों योजनाओं के ठेकेदार ने पिछले एक साल से काम को अधूरा छोड़ दिया है. साथ ही ठेकेदार का कोई अता-पता भी नहीं है. विभागीय पदाधिकारी से पूछने पर भी वे उचित जवाब नहीं दे रहे हैं. पंचायत समिति की सदस्य ज्योति रानी गोस्वामी ने कहा कि जल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी इन दोनों योजनाओं को जल्द पूर्ण करवाएं ताकि ग्रामीणों को परेशानियां न झेलनी पड़े. इसे भी पढ़ें : खराब">https://lagatar.in/the-cargo-ship-was-bad-the-accident-happened-during-repair-4-member-committee-will-investigate/">खराब

था मालवाहक जहाज, रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा, जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp