Search

चाकुलिया : नदी में तब्दील रेलवे का अंडरपास, तेज हवा और बारिश से बिजली गुल

Chakulia  : चाकुलिया में विगत शुक्रवार से ही तेज हवा बह रही है और बारिश हो रही है. बारिश के कारण पश्चिमी रेलवे फाटक के पास रेलवे द्वारा निर्मित अंडरपास नदी में तब्दील हो गया है. वहीं विगत रात्रि से ही बिजली गुल है. इसके कारण जलापूर्ति भी बंद है. स्थानीय लोग परेशानी उठा रहे हैं. तेज हवा के साथ बारिश होने का दौर जारी है. पश्चिमी रेलवे फाटक के पास निर्मित अंडर पास स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. बारिश होते ही अंडरपास में पानी भर जाता है और आवागमन मुश्किल हो जाता है. ठेकेदार द्वारा जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. [caption id="attachment_393731" align="aligncenter" width="960"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chakuliya-3-e1660970578834.jpg"

alt="" width="960" height="1011" /> चाकुलिया के अंडर पास में भरा पानी.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-11000-volt-poles-hanging-with-the-help-of-power-lines-were-damaged-due-to-falling-trees/">चाईबासा

: बिजली तारों के सहारे लटके 11000 वोल्ट के खंभे तो कहीं पेड़ गिरने से हुए क्षतिग्रस्त

बड़ी आबादी को आवागमन में हो रही है परेशानी

[caption id="attachment_393732" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chakuliya.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> कोकपाड़ा स्टेशन के पास बंद रेलवे फाटक.[/caption] इधर, कोकपाड़ा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडर पास भी नदी में तब्दील हो गया है. इससे गुजरना मुश्किल हो गया है. यहां पर रेलवे ने फाटक को भी बंद कर दिया है. इसके कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. ज्ञात हो कि यह सड़क राष्ट्रीय पथ संख्या 18 को कोकपाड़ा स्टेशन से सटे मुटूरखाम में चाकुलिया धालभूमगढ़ स्टेट हाईवे को जोड़ती है. अंडर पास में पानी भर जाने और रेलवे फाटक को बंद कर दिए जाने के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं. मरीजों को अस्पताल लाना और बच्चों का स्कूल आना मुश्किल हो गया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-shri-krishna-janmashtami-a-grand-fair-was-organized-in-ashiyana-crowd-of-devotees-gathered-in-the-pandal/">आदित्यपुर

: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आशियाना में भव्य मेला आयोजित, पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp