Ghatshila : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हू कॉलोनी से सटी वन भूमि में झाड़ियों से रविवार को पुलिस ने एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि झाड़ियों से मिले शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास कंबल और कुछ कपड़े पड़े हुए थे. इससे प्रतीत होता है कि मृत महिला भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें : सरायेकला">https://lagatar.in/sarayekala-police-destroyed-25-acres-of-poppy-cultivation-in-rolahatu-and-rugudih-panchayats-of-kuchai/">सरायेकला
: पुलिस ने कुचाई के रोलाहातु व रुगुडीह पंचायत में 25 एकड़ में पोस्ता की खेती नष्ट की [wpse_comments_template]
चाकुलिया : झाड़ी से अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश बरामद

Leave a Comment