Search

चाकुलिया: रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात वृद्ध की लाश मिली, दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी

Chakulia: कोकपाड़ा स्टेशन के पश्चिमी रेल फाटक के पास रेल लाइन के किनारे झाड़ियों के बीच एक गड्ढे में मंगलवार को एक अज्ञात वृद्ध की लाश बरामद हुई है. मृतक की उम्र 70 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. मृतक लूंगी और सेंडो गंजी पहने हुए हैं. लाश से दुर्गंध निकलने के बाद आज सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. इसे भी पढ़ें: तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-manjharis-youth-commits-suicide-by-hanging-in-love-affair/">तांतनगर

: मंझारी के युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्रामीण भी लाश की शिनाख्त नहीं कर पा रहे  

सूचना पाकर चाकुलिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. आसपास के ग्रामीण भी लाश की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. आशंका है कि वृद्ध की मौत तीन-चार दिन पूर्व हुई है. लाश से दुर्गंध आ रही है. फिलहाल पुलिस लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें: सम्राट">https://lagatar.in/samrat-prithvirajs-magic-did-not-work-at-the-box-office-did-business-of-only-62-30-crores-in-11-days/">सम्राट

पृथ्वीराज  का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, 11 दिनों में केवल 62.30 करोड़ का किया बिजनेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp