Search

चाकुलिया : टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों में सड़ रहे हैं लाखों के वाहन

Chakulia : सरकारी राशि के दुरुपयोग और लूट की मिसाल बन गयी है चाकुलिया नगर पंचायत. करोड़ों की लागत से स्वीकृत कई बड़ी योजनाओं का बुरा हश्र स्थानीय लोग देख रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के इस दौर में नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति भी बेहतर नहीं है. यही कारण है कि नगर पंचायत के पुराना बाजार में नगर पंचायत के तहत निर्मित टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों के बीच कचरा उठाव के लिए खरीदे गए लाखों रुपये के वाहन देखरेख के अभाव में कचरा बन रहे हैं. [caption id="attachment_408723" align="aligncenter" width="877"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chakulia-Town-Hall-Vehicles-1.jpeg"

alt="" width="877" height="426" /> नगर पंचायत का टाउन हॉल[/caption] इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-inauguration-of-3rd-cricket-premier-league-at-knj-high-school/">चाकुलिया

: केएनजे हाई स्कूल में तृतीय क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन

उचित देखरेख के अभाव में वाहन हो रहे हैं खराब

[caption id="attachment_408725" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chakulia-Town-Hall-Vehicles.jpeg"

alt="" width="1280" height="576" /> टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों से घीरे वाहन.[/caption] जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत द्वारा 26 लाख की लागत से 800 लीटर की क्षमता वाले पांच टोटो के अलावे दो प्याजो ऑटो और एक ऑटो खरीदे गए थे. इन वाहनों को कचरा उठाव का ठेका लेने वाली कंपनी पायनियर को हैंड ओवर किया गया था. इन वाहनों के माध्यम से नगर पंचायत में कचरा का उठाव होता था. जानकारी के मुताबिक पिछले कई माह पूर्व  उचित देखरेख के अभाव में वाहन खराब हो गए और इन वाहनों को टाउन हॉल के पीछे खड़ा कर दिया गया. झाड़ियों से घिरे ऐसे तमाम वाहन बर्बाद हो चुके हैं. इन वाहनों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. दूसरी ओर कचरा उठाव के लिए प्रयाग वाहन नहीं हैं. पायनियर कंपनी द्वारा कचरा उठाव के लिए सिर्फ तीन वाहन थे. इनमें से एक का ही संचालन हो रहा है. वहीं, नगर पंचायत के तहत कचरा उठाव के लिए एक ट्रैक्टर का प्रयोग हो रहा है. इस मसले पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुमित कुमार लोधा ने कहा कि बात सही है कि टाउन हॉल के पीछे कचरा उठाव के लिए खरीदे गए नौ वाहन बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित ठेका कंपनी पायनियर की लापरवाही के कारण यह हो रहा है.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp